[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में लॉजिस्टिक कंपनी की ब्रांच में चोरी:शटर के ताले तोड़कर घुसे चोर; लाखों रुपए के पार्सल और कैश लेकर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में लॉजिस्टिक कंपनी की ब्रांच में चोरी:शटर के ताले तोड़कर घुसे चोर; लाखों रुपए के पार्सल और कैश लेकर फरार

सीकर में लॉजिस्टिक कंपनी की ब्रांच में चोरी:शटर के ताले तोड़कर घुसे चोर; लाखों रुपए के पार्सल और कैश लेकर फरार

सीकर : सीकर में एक लॉजिस्टिक कंपनी के ऑफिस में चोरी हो गई। देर रात चोरों ने दफ्तर में ताला तोड़कर और लाखों रुपए के पार्सल और नकदी लेकर फरार हो गए । इसके साथ ही चोरों ने एक मेडिकल स्टोर को भी निशाना बनाया। घटना सीकर के दादिया थाना इलाके में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोर शटर के ताले तोड़कर ऑफिस में घुसे

पुलिस को दी रिपोर्ट में विकास चौधरी (25) निवासी, चुरु ने बताया कि वह लॉजिस्टिक कंपनी का क्लस्टर मैनेजर है। उनकी राजस्थान में 45 ब्रांचें हैं। कटराथल में बस स्टैंड पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने वन वर्ड लॉजिस्टिक्स कंपनी की ब्रांच है। जिसमें फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के पार्सल शिपिंग, डिलीवरी किए जाते हैं।

देर रोज रात को चोरों ने लॉजिस्टिक ब्रांच में धावा बोल दिया। चोर शटर के ताले तोड़कर ऑफिस में घुसे। इसके बाद गल्ले में रखे पार्सलों के कलेक्शन के 1 लाख 13 हजार कैश 1 लाख के पार्सल चोरी कर ले गए। पार्सलों में मोबाइल फोन, गैजेट्स, कपड़े व अन्य सामान था, जो आज लोगों को डिलीवरी किया जाना था। सुबह जब ब्रांच इंचार्ज ऑफिस में आया तो देखा कि शटर के बाहर से ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा हुआ था। ब्रांच में चोरी हो चुकी थी।

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चोरों ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर चोरी कर ले गए। वहीं चोरों ने लॉजिस्टिक ब्रांच के साथ स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर को भी निशाना बनाया। जहां चोर गल्ले में रखे 75 हजार कैश चोरी कर ले गए। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मामले से जुड़ी 2 PHOTOS…

लॉजिस्टिक कंपनी की ब्रांच का टूटा हुआ ताला।
लॉजिस्टिक कंपनी की ब्रांच का टूटा हुआ ताला।
ब्रांच में बिखरे हुए पार्सल।
ब्रांच में बिखरे हुए पार्सल।
घटनास्थल पर टूटा हुआ ताला।
घटनास्थल पर टूटा हुआ ताला।

Related Articles