एसडीएम ने दिए विशेष गहन पुनरीक्षण के निर्देश:बीएलओ और सूपरवाइजर को मतदाताओं के मोबाइल नंबर ईपिक से लिंक करने का प्रशिक्षण
एसडीएम ने दिए विशेष गहन पुनरीक्षण के निर्देश:बीएलओ और सूपरवाइजर को मतदाताओं के मोबाइल नंबर ईपिक से लिंक करने का प्रशिक्षण

चिड़ावा : चिड़ावा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पंचायत समिति चिड़ावा के सभागार में एसडीएम डॉ. नरेश सोनी ने प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान अधिकतम मतदाताओं से गणन प्रपत्र ऑनलाइन भरने पर जोर दिया। इसके लिए मतदाताओं के मोबाइल नंबर का ईपिक (मतदाता पहचान पत्र) से जुड़ा होना आवश्यक है।
बीएलओ को निर्देश दिए गए कि वे अधिक से अधिक मतदाताओं के मोबाइल नंबर ईपिक से लिंक करवाएं। मतदाता स्वयं भी वीएचए एप या https://voters.eci.gov.in/ पोर्टल पर फॉर्म 8 के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर ईपिक से जोड़ सकते हैं। एक मोबाइल नंबर अधिकतम 6 मतदाताओं के ईपिक से लिंक किया जा सकता है।
प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सत्यनारायण शर्मा और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार शर्मा, अनिल सोमरा, शशीकांत शर्मा, नत्थूराम आदि ने विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।