[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंस्टाग्राम पर स्टंट का वीडियो, 4 युवक गिरफ्तार:कंटेंट था- सूरजगढ़ अब जमीनों से नहीं बोलेरो-लाठियों से पहचाना जाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

इंस्टाग्राम पर स्टंट का वीडियो, 4 युवक गिरफ्तार:कंटेंट था- सूरजगढ़ अब जमीनों से नहीं बोलेरो-लाठियों से पहचाना जाएगा

इंस्टाग्राम पर स्टंट का वीडियो, 4 युवक गिरफ्तार:कंटेंट था- सूरजगढ़ अब जमीनों से नहीं बोलेरो-लाठियों से पहचाना जाएगा

सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर बोलेरो गाड़ियों से स्टंटबाजी करते हुए आपत्तिजनक डायलॉग वाली रील डालना चार युवकों को भारी पड़ गया। वीडियो में बोला गया- सूरजगढ़ अब जमीनों से नहीं, बोलेरो गाड़ियों और लाठियों की संस्कृति से पहचाना जाएगा। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर तीन बोलेरो गाड़ियां जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई, जो पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर सोशल मीडिया पर निगरानी के तहत अंजाम दी गई।

इंस्टाग्राम पर था वीडियो, पुलिस ने लिया संज्ञान

दरअसल, झुंझुनूं पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने 24 घंटे निगरानी के दौरान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखा, जिसमें बोलेरो गाड़ियों से स्टंटबाजी की जा रही थी। साथ ही, वीडियो में यह डायलॉग था- सूरजगढ़ अब जमीनों से नहीं, बोलेरो गाड़ियों और लाठियों की संस्कृति से पहचाना जाएगा। इस वीडियो को जिले में अशांति फैलाने और हिंसा को बढ़ावा देने वाला मानते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित युवकों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की।

गिरफ्तार किए गए चार युवक सूरजगढ़ और पिलानी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स और पहचान के लिए इस तरह की रील बनाई और अपलोड की थी। उन्होंने बोलेरो गाड़ियों से स्टंट करने के साथ-साथ लाठी दिखाकर रील बनाई, जो पुलिस को उकसाने और समाज में डर फैलाने जैसी मानसिकता दर्शाती थी।

पुलिस ने शांति भंग में पकड़ा

पुलिस ने चारों युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया और वीडियो में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया। इस कार्रवाई में सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के साथ-साथ मुकुंदगढ़ और सूरजगढ़ थानों की संयुक्त टीम ने योगदान दिया। विशेष रूप से हेड कॉन्स्टेबल ललित शर्मा और कॉन्स्टेबल महेश कुमार व प्रवीण कुमार ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हिंसक, भड़काऊ या कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कंटेंट पर पुलिस की टीम लगातार नजर रख रही है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे किसी भी कंटेंट को अपलोड करने, प्रचारित करने या शेयर करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को गंभीरता से ले रही

इस मामले में त्वरित कार्रवाई से यह साफ संकेत गया है कि झुंझुनूं पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को गंभीरता से ले रही है। स्टंटबाजी और उकसाने वाले संवाद अब केवल “फॉलोअर्स” बढ़ाने का जरिया नहीं रहेंगे, बल्कि कानून का उल्लंघन माने जाएंगे और ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। इलाके में इस कार्रवाई की सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकतें युवाओं को गलत दिशा में ले जाती हैं, जिन्हें रोकना बेहद जरूरी है।

Related Articles