गोठड़ा पीएचसी में हैंडवास मशीन वितरण की
गोठड़ा पीएचसी में हैंडवास मशीन वितरण की

खेतड़ी नगर : गोठड़ा के पीएचसी केंद्र पर गुरूवार को मिडलैंड माइक्रोफिन कंपनी द्वारा हैंडवास मशीन वितरण की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने विधिवत रूप से हैंडवास मशीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर कंपनी के कुलदीपसिंह, ब्रांच मैनेजर हरेंद्र सिंह, विकास यादव, हेमंत कुमार, गोपाल सैनी, विक्रम सैनी,राधेश्याम सैनी, सतीश, अनिल आदि मौजूद थे।