केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं विधायक हरलाल सहारण ने
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं विधायक हरलाल सहारण ने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली आवास पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला और समाज सेवी केके लड्ढ़ा के साथ शिष्टाचार मुलाकात की।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस दौरान चूरू में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए पूर्व में मंत्री नितिन गडकरी से सालासर और गोगामेड़ी प्रवास के दौरान द्वारा किए गए अनुरोधों और घोषणाओं के संबंध में अवगत कराया और उन्हें पत्र सौंपकर एनएच 52 (रिंग रोड) से तारानगर रोड, भालेरी रोड, सरदारशहर रोड, रतनगढ़ रोड और देपालसर रोड होते हुए एनएच 52-चूरू तक करीब 750 करोड़ की लागत से बनने वाली 33 किलोमीटर प्रस्तावित रिंग रोड मार्ग को बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की।
चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके निर्माण हेतु मौके पर ही प्रशासनिक स्वीकृत दे दी है जबकि इसी क्रम में आगामी माह में इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उनका आभार जताते हुए कहा कि इस संबंध में रिंग रोड के निर्माण हेतु मंत्री गडकरी ने आश्वत कर कहा कि जल्द ही रिंग रोड के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
33 किलोमीटर चूरू के चारों ओर बनने वाले इस रिंग रोड के जरिए आने वाले समय में इससे न केवल लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी बल्कि उनका समय और ऊर्जा भी बचेगी और क्षेत्रवासी अपने गंतव्य तक आसानी से और जल्दी पहुंच पाएंगे। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि इस स्वीकृति से यहां के लोगों को फायदा मिलेगा और आए दिन होने वाले ट्रैफिक जाम से बचाव होगा ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में सभी समस्याओं का समाधान तीव्र गति से होता है।