रकमा संगठन के संरक्षक और तहसील अध्यक्ष नियुक्त
रकमा संगठन के संरक्षक और तहसील अध्यक्ष नियुक्त
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राज.अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन के चूरू जिला अध्यक्ष मोहम्मद नियाज़ खान पुर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चुरू के निर्देशानुसार चूरू जिला रकमा की कार्यकारिणी में मैं कय्यूम खान लेक्चरर और रकमा संगठन का जिला महासचिव पुर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चुरू असगर खान जोइया को संरक्षक, अब्दुल मन्नान मजहर प्रबोधक चुरू शहर अध्यक्ष, सलेमुद्दीन खान अध्यापक चुरू देहात अध्यक्ष, फरमान खान लैब टेक्नीशियन तारानगर अध्यक्ष, नियाज़ मोहम्मद अध्यापक सरदार शहर अध्यक्ष, अनवर खान अध्यापक रतनगढ़ अध्यक्ष, मोहम्मद जावेद अध्यापक सुजानगढ़ अध्यक्ष, लतीफ खिंची सादुलपुर अध्यक्ष पद पर एतद द्वारा मनोनीत करता हूं। सभी तहसील अध्यक्ष को निर्देश दिए जाते है कि आगामी पंद्रह दिवस में अपनी तहसील की कार्यकारिणी बनाकर जिला अध्यक्ष से अनुमोदित करवा लें।
राज. अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नियाज़ खान ने बताया कि जल्द ही तहसील अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी की मिटिग रखकर जिला स्तरीय प्रोग्राम मातुश्री कमला गोयनका टाऊन हॉल चुरू में करने का विचार है जिसमें होनहार छात्र व छात्राओं को सम्मानित करने, अल्पसंख्यक वर्ग में पिछले सालों में सर्विस लगने वाले, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में भागीदारी निभाने वाले, अल्पसंख्यक पत्रकार, अल्पसंख्यक भामाशाह सम्मान, सीए, आइ सी डब्ल्यू ए, सी एस आदि पर चर्चा कर सम्मानित किए जाने वालो का क्राइटेरिया तय किया जाएगा। अल्पसंख्यकों के अधिकार और राज. अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन (रकमा) संगठन से जुड़ने के लिए भी मोहम्मद नियाज़ खान और डॉ कादिर हुसैन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रकमा से सम्पर्क कर सकते हैं।