अंगदान का संकल्प समाज सेवा का सर्वोत्तम कार्य
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने वीडियो मैसेज जारी की सभी जिलेवासियों से की अंगदान का संकल्प लेने की अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने वीडिया संदेश जारी कर समस्त जिलेवासियों से अंगदान का संकल्प लेने की अपील की है। जिला कलक्टर सुराणा ने बताया कि केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन द्वारा अंगदान का संकल्प लेने हेतु डिजीटल माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अंगदान का महत्व बताते हुए कहा कि अंगदान समाज सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। इससे बढ़कर परोपकार का काम नहीं हो सकता है।
हमारा एक संकल्प 07 लोगों का जीवन रोशन कर सकता है। इस मुहिम में हमारी भागीदारी मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि किसी के देहांत के बाद उसके शरीर के विभिन्न अंग अलग-अलग 07 लोगों के काम आ सकते हैं। इस प्रकार से एक संकल्प से 07 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने समस्त जिलेवासियो से अपील की है कि 01 अगस्त, 2025 को दोपहर 12 से पहले अधिक से अधिक संख्या में अंगदान का संकल्प लें। इस अभियान में सभी जिलेवासी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें तथा अंगदान के संकल्प से अन्य जरूरतमंदों का जीवन रोशन करें। आमजन रजिस्ट्रेशन करवाये।