सीकर में फॉर्च्यूनर-स्कॉर्पियो गाड़ियों से की थी स्टंटबाजी:एमवी एक्ट के तहत 4 गाड़ियां जब्त; तारपुरा हवाई पट्टी पर बनाई थी रील
सीकर में फॉर्च्यूनर-स्कॉर्पियो गाड़ियों से की थी स्टंटबाजी:एमवी एक्ट के तहत 4 गाड़ियां जब्त; तारपुरा हवाई पट्टी पर बनाई थी रील

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस ने लग्जरी कारों से स्टंट करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 4 गाड़ियां जब्त की हैं। इनमें एक फॉर्च्यूनर और चार स्कॉर्पियो कारें शामिल हैं। ये कारें 5600 ग्रुप की हैं। युवकों ने स्टंट की रील सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। एसएचओ अशोक कुमार ने बताया- 5600 ग्रुप की गाड़ियों द्वारा तारपुरा हवाई पट्टी पर स्टंट करते हुए बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें कई युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। वीडियो में एक फॉरच्यूनर और तीन ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ियां खतरनाक स्टंट करते नजर आईं।
इस वायरल वीडियो के आधार पर दादिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ MV एक्ट के तहत कार्रवाई की और जुर्माना लगाया। थानाधिकारी ने बताया- इस तरह की स्टंटबाजी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।