नीमकाथाना का नवीन मास्टर प्लान-2047 तैयार:1 जून को आमजन से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित करने के लिए होगी सुनवाई
नीमकाथाना का नवीन मास्टर प्लान-2047 तैयार:1 जून को आमजन से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित करने के लिए होगी सुनवाई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना का नवीन मास्टर प्लान-2047 (प्रारूप) तैयार किया गया है। इस प्रारूप पर राजस्थान नगर सुधार अधिनियम के तहत आमजन से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। नगर पालिका नीमकाथाना ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। 1 जून 2025 (शुक्रवार) इस मास्टर प्लान पर सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नागरिक अपनी आपत्तियां और सुझाव प्रस्तुत कर सकेंगे। यह मास्टर प्लान नीमकाथाना के भविष्य के विकास को दिशा देने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें शहर के विकास की रूपरेखा वर्ष 2047 तक के लिए प्रस्तावित की गई है। नगर पालिका ने सभी नागरिकों से इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।