सरगोठ में 250 छात्रों को पौधे वितरित किए:”एक पेड़ मां के नाम” अभियान में बच्चों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प
सरगोठ में 250 छात्रों को पौधे वितरित किए:"एक पेड़ मां के नाम" अभियान में बच्चों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

रींगस : रींगस के सरगोठ गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत स्कूल के 250 छात्रों को फलदार, छायादार और औषधीय पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रधानाचार्य रक्षा चौधरी ने बताया कि स्कूल परिवार और विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल की। सभी ने हर्षोल्लास के साथ पौधे लगाकर इस अभियान में भागीदारी निभाई।
हरित क्रांति प्रभारी शंकर लाल रैगर ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। रैगर ने कहा कि हर व्यक्ति को हर साल कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संतुलन, शुद्ध वायु, छाया, औषधीय गुण और जैव विविधता के संरक्षण में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पौधे लेकर उनकी देखभाल और संरक्षण की शपथ ली।
इस अवसर पर रामचंद्र सिंह निठारवाल, राजेंद्र प्रसाद, ममता यादव, अन्नू चौधरी, सरोज लांबा, गोपाल कुड़ी, कंचन वर्मा, सुरेंद्र सिंह, मेघा गुर्जर और करिश्मा यादव सहित स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी, अभिभावक और क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।