[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोहड़ी में श्मशान यथावत रखने की मांग:रींगस नगरपालिका के नोटिस का विरोध, पालिकाध्यक्ष और ईओ को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

जोहड़ी में श्मशान यथावत रखने की मांग:रींगस नगरपालिका के नोटिस का विरोध, पालिकाध्यक्ष और ईओ को सौंपा ज्ञापन

जोहड़ी में श्मशान यथावत रखने की मांग:रींगस नगरपालिका के नोटिस का विरोध, पालिकाध्यक्ष और ईओ को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : रींगस नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 समेत अन्य क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर जोहड़ी में श्मशान यथावत रखने की मांग की। लोगों ने नगर पालिकाध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।पालिकाध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल और ईओ सरित चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वार्डवासियों ने ज्ञापन में बताया- वार्ड संख्या 1, 2, 3 (मानावाली जोहड़ी), वार्ड 6 (झांझयावाली व माछयावाली जोहड़ी), और वार्ड 8 (रामसर जोहड़ा, बहाव क्षेत्र) में पूर्वजों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कुछ लोगों ने राजनैतिक प्रेरणा से झूठी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया था कि श्मशान से जोहड़ी की सुंदरता को नुकसान पहुंच रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि मौके पर पूर्वजों के समय से श्मशान है।

उन्होंने कहा कि वहां पर न तो कोई कब्जा किया गया है और न ही जोहड़ी की सुंदरता को नुकसान पहुंचाया गया है। फिर भी झूठी शिकायत पर नगर पालिका प्रशासन ने बिना किसी सूचना के नोटिस जारी कर दिया और क्षेत्र के लोगों को पाबंद किया है। वार्डवासियों ने मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करे। दोषी होने पर ही नोटिस पर कार्रवाई की जाए और झूठी शिकायत करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर मोतीराम बावलिया, महेंद्र कुमार, नवीन कुमार, सागर मल, सरदार मल, मंगलचंद, कैलाश कुमार, मोहन लाल, सुरेश कुमार, रूड़मल कालीरावणा, रतन लाल, सांवरमल कालीरावणा, चौथमल, गणपत राम, सुमेर सिंह सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles