पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे तारानगर और सरदारशहर क्षेत्र का दौरा : सीडब्ल्यूसी गठन के कार्य में तेजी आएगी
पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे तारानगर और सरदारशहर क्षेत्र का दौरा : सीडब्ल्यूसी गठन के कार्य में तेजी आएगी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पीपल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी चूरू लोकसभा की विधानसभा तारानगर एवं सरदारशहर की भालेरी और मेलूसर ग्राम पंचायतों में सीडब्ल्यूसी गठन के लिए दौरा करेंगे।सत्यनारायण सैनी ग्रीन स्वराज सम्मेलन के अतिरिक्त विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्रों में दौरे करके सीडब्ल्यूसी गठन के कार्य में तेजी लाने के लिए पदाधिकारियों और प्रभारियों को प्रेरित करेंगे। पार्टी कार्यालय की जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी एक अगस्त से पुनः बीकानेर के दौरे पर रहकर वहां पर सीडब्ल्यूसी गठन की प्रक्रिया एक अभियान के रूप में आरंभ करेंगे। प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि चूरू लोकसभा की सभी विधानसभाओं में सीडब्ल्यूसी गठन का कार्य युद्धस्तर पर पहले ही आरंभ कर दिया गया है।