स्कूल मारुति वैन दुर्घटना होते-होते बची बाल बाल बच्चे-स्कूली बच्चे
स्कूल मारुति वैन दुर्घटना होते-होते बची बाल बाल बच्चे-स्कूली बच्चे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर नई सड़क पर एक मारुति वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा थी, 7 बच्चे मारुति वैन से स्कूल जा रहे थे कि अचानक सड़क किनारे डिवाइडर पर चढकर खंभे से टकराई शुक्र है किसी बच्चे को चोट नहीं लगी। यह घटना नई सड़क की है। ड्राइवर से पूछने पर ना तो उसने स्कूल का नाम बताया और नहीं अपना नाम बताया। वहां पर इकट्ठे हुए लोगों ने डिवाइडर से गाड़ी को सुरक्षित हटाया और बच्चों को लेकर वह मारुति स्कूल के लिए रवाना हो गई। आरटीओ या ट्रैफिक पुलिस को चाहिए कि वह जितनी भी स्कूल वेन – बस चलती है उनका चेक करें केपीसीटी से ज्यादा बच्चों को नए बिठाए और उनकी कंडीशन देखें काफी दफा देखते हैं कि स्कूल वैन रास्ते में खराब हो जाती हैं और धूप में बच्चे बैठे रहते हैं और परेशान होते हैं प्रशासन को इस व्यवस्था पर संज्ञान लेना चाहिए। जिला प्रशासन एवं राजस्थान सरकार को चाहिए जितने भी स्कूलों में वैन में बच्चे जाते हैं बसों में जाते हैं उनकी गहन जांच ड्राइवरी लाइसेंस एवं गैस किट वाली वैन की तो खास तौर पर जांच की जाए। पुलिस प्रशासन को चाहिए ट्रैफिक पुलिस को आदेश देकर इन स्कूलों की वैनो की जांच करनी चाहिए उनके कागजात सही है किस आधार पर स्कूलों के बच्चे इनमें स्कूल जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एक वैन में दोपहर में आग लग गई थी बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। भगवान का शुक्र है सुबह-सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा है। प्रशासन को संज्ञा लेना चाहिए।