[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

2700 करोड़ की नेक्सा एवरग्रीन ठगी का मामला:पुलिस ने 5- 5 हजार के 2 आरोपियों को पकड़ा,इनके नाम से रजिस्टर्ड थी फर्म


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

2700 करोड़ की नेक्सा एवरग्रीन ठगी का मामला:पुलिस ने 5- 5 हजार के 2 आरोपियों को पकड़ा,इनके नाम से रजिस्टर्ड थी फर्म

2700 करोड़ की नेक्सा एवरग्रीन ठगी का मामला:पुलिस ने 5- 5 हजार के 2 आरोपियों को पकड़ा,इनके नाम से रजिस्टर्ड थी फर्म

सीकर : शेखावाटी की चर्चित 2700 करोड़ रुपए की नेक्सा एवरग्रीन ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। उद्योग नगर पुलिस और डीएसटी टीम ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के नाम से अलग-अलग फर्म रजिस्टर्ड थी। फिलहाल पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ रही है।

उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि नेक्सा ठगी मामले में 5-5 हजार रुपए के 2 इनामी अपराधी हरिसिंह यादव खंडेला और श्रवण कुमार हापास को उनके गांवों में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी उद्योग नगर पुलिस और डीएसटी टीम ने की।

आरोपियों ने 30 फर्म बनाई थी

ठगी के मामलों की जांच कर रहे सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा के मुताबिक- नेक्सा ठगी मामले में मुख्य आरोपियों की ओर से 30 फर्म बनाई गई थी। इनमें हरिसिंह और श्रवण कुमार के नाम पर भी अलग- अलग फर्म रजिस्टर्ड थी। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपियों बनवारी,रणवीर,सुभाष ने दोनों आरोपियों के नाम से अलग-अलग फर्म रजिस्टर्ड करवाई थी। जिनके अकाउंट्स से करोड़ों रुपए के लेनदेन भी हो चुके हैं। इसके बदले दोनों आरोपियों को कुछ प्रतिशत राशि दी जाती थी। आरोपियों की गिरफ्तारी टीम में डीएसटी इंचार्ज वीरेंद्र यादव,हरीश,अशोक ढाका,सुभाष और उद्योग नगर थाने के हैड कांस्टेबल सुभाष और कांस्टेबल देवीलाल,मनोज शामिल रहे।

Related Articles