नीमकाथाना में 50 एमएम बारिश:भूदोली में तेज हवाओं से बिजली पोल गिरा-टीन शेड उड़े
नीमकाथाना में 50 एमएम बारिश:भूदोली में तेज हवाओं से बिजली पोल गिरा-टीन शेड उड़े

नीमकाथाना : नीमकाथाना में शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश आज शनिवार अल सुबह तक जारी रही। इस दौरान नीमकाथाना में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई। ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश से पहाड़ों का पानी छोटे नदी-नालों तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज प्रदेश में फिर भारी बारिश की संभावना है। नीमकाथाना में 28 से 31 जुलाई तक बारिश का अनुमान है। भूदोली के वार्ड नंबर 7 में देर रात चली तेज हवाओं ने काफी नुकसान पहुंचाया। तेज हवाओं से टीन शेड उड़ गए और बिजली का एक पोल भी गिर गया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़ ने तुरंत बिजली लाइन सप्लाई बंद करवाई। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पटवारी सुनील दायमा भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। शहर में बने अंडरपास में बारिश का पानी भर गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। कई कॉलोनी में जल भराव की समस्याएं भी सामने आई है।