[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मौत को निमंत्रण दे रही है पानी की टंकी, गिरने के कगार पर है पानी की टंकी कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मौत को निमंत्रण दे रही है पानी की टंकी, गिरने के कगार पर है पानी की टंकी कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

मौत को निमंत्रण दे रही है पानी की टंकी, गिरने के कगार पर है पानी की टंकी कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

शिमला : ग्राम शिमला में जलदाय विभाग द्वारा 1975 में एक ऊंची पानी की टंकी का निर्माण करवाया था जिसमें करीब 25 वर्षों से पानी नहीं डाला जा रहा है जिसके कारण यह पूरी टंकी टूट टूट कर नीचे गिर रही है तथा मौत को निमंत्रण दे रही है यह टंकी कभी भी गिर सकती है तथा इस टंकी के आसपास में आबादी का क्षेत्र है तथा अनेक परिवार बसे हुए हैं यही नहीं इस टंकी के नीचे ही ग्राम शिमला में जो वर्तमान में पानी की सप्लाई हो रही है इसका मुख्य टैंक भी बना हुआ है अगर यह टंकी टूटकर उस पर गिरती है तो वह टैंक भी पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा ग्रामीणों ने इस टंकी को गिरवाने हेतु विभागीय अधिकारियों को अनेक बार लिखा है समाचार पत्रों के माध्यम से भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है यह टंकी पूर्ण रूप से मौत को निमंत्रण दे रही है तथा जिस तरह सरकारी विद्यालय की छत टूट कर गिरने से कई बच्चे मौत के शिकार हो चुके हैं उसी प्रकार इस टंकी के गिरने से भी अनेक बच्चे मौत के शिकार होंगे तब सरकार की आंख खुलेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग PHED इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर झुन्झनू व पी एच ई डी विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार निवेदन किया है कि वो टंकी को शीघ्र ही गिरवाएं ताकि बड़ा हादसा होने से बचा जा सके। लेकिन विभागीय अधिकारी व सरकार इस बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहे हैं कि यह बड़ा हादसा आखिर कब होगा।

Related Articles