कीड़ों का पानी पीने को विवश है ग्राम शिमला के नागरिक
कीड़ों का पानी पीने को विवश है ग्राम शिमला के नागरिक
शिमला : ग्राम शिमला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग PHED द्वारा पानी की सप्लाई घर-घर में की जाती है इसके लिए एक मुख्य टैंक तथा तीन बड़ी टंकी बना रखी है जिनमें काफी समय से दवाई नहीं डाली गई है जिसके कारण पानी में कीड़े पैदा हो रहे हैं इसके लिए अनेक बार ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से शिकायत कि है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अभी तक भी दवाई नहीं डलवाई है विभाग के कर्मचारियों ने दवाई डालने के लिए जिस टीम को लगा रखी है वह केवल कागजों में ही दवाई डालती है ना की हकीकत में आकर जिसके कारण पानी में बड़े-बड़े कीड़े पैदा हो रहे हैं इस समय बरसात का मौसम है तथा गंदा पानी पीने से अनेक बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर झुंझुनूं तथा विभाग के अधिकारियों से की है तथा शीघ्र ही सभी टंकियां में दवा डलवाने की मांग की है ताकि अशुद्ध पानी पीने से बचा जा सके।