भाईयों ने सिंजारे के अवसर पर बहनों की सुरक्षा करने का लिया संकल्प
भाईयों ने सिंजारे के अवसर पर बहनों की सुरक्षा करने का लिया संकल्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार नवलगढ़ द्वारा निःशुल्क संचालित प्रज्ञा लाइब्रेरी में शनिवार को बहिनों के सिंजारे के अवसर पर प्रज्ञा पुस्तकालय के भाईयों ने बहिनें को मिठाई खिलाकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प किया। गायत्री परिवार नवलगढ़ के द्वारा निःशुल्क संचालित प्रज्ञा पुस्तकालय की सभी बहिनों ने भी अपना आचरण और विचार शुद्ध रखने की शपथ ली। इस अवसर पर आशागुर्जर, विनोद कुमार, पायल सैनी, अंकित पायल, मोहित, अनमोल बिहार, कविता सैनी, रामरतन गुर्जर, पायलसोलंकी, यशोदा बियाण, पूनम मेहरिया, रवि यादव, चिराग सिंह सोलंकी, नीतासैनी, विनीता सैनी, निकेश शर्मा, शिवानी भट्ट, रिया चोबदार, सुनील कुमार सांखला, प्रदीप सैनी, राजेंद्र खत्री, पायल सोलंकी सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।