[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्वकर्मा मंदिर संस्था अध्यक्ष पिथाराम जांगिड़ को श्रद्धांजलि, जीवनभर रहे समाजसेवा के प्रतीक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

विश्वकर्मा मंदिर संस्था अध्यक्ष पिथाराम जांगिड़ को श्रद्धांजलि, जीवनभर रहे समाजसेवा के प्रतीक

विश्वकर्मा मंदिर संस्था अध्यक्ष पिथाराम जांगिड़ को श्रद्धांजलि, जीवनभर रहे समाजसेवा के प्रतीक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : विश्वकर्मा मंदिर परिसर में शुक्रवार को विश्वकर्मा मंदिर संस्था अध्यक्ष पिथाराम जांगिड़ के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था पदाधिकारी उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दी। सभा में वक्ताओं ने पिथाराम के जीवन संघर्ष, उनके सामाजिक योगदान व संस्था निर्माण में उनकी भूमिका को याद किया। वक्ताओं ने बताया कि पिथाराम का जन्म ग्राम ठिमाऊ बड़ी में श्री बलराम जी जांगिड़ के घर हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में प्राप्त करने के बाद वे कोलकाता गए, जहां ओरिएंट कंपनी में सेवाकाल के दौरान उन्होंने आईटीआई की पढ़ाई पूरी की। बाद में उन्होंने पिलानी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से अपने करियर की शुरुआत की।

पिथाराम का जीवन समाजसेवा और संघर्ष से प्रेरणादायक रहा। सन् 2001 में विश्वकर्मा मंदिर संस्था की स्थापना उनके मार्गदर्शन में एक छोटे पौधे के रूप में हुई, जो आज एक वटवृक्ष के समान बन चुकी है। वे संस्था के आजीवन अध्यक्ष रहे और उनके नेतृत्व में संस्था ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किए। जांगिड़ समाज के हित और एकता के लिए वे सदैव सक्रिय रहे। श्रद्धांजलि सभा में मामचंद सोनानिया मुकुंदाराम जांगिड़, रामनिवास जांगिड़, दुर्गा प्रसाद जांगिड़, अनिल जांगिड़, दौलत राम जांगिड़, बनवारी लाल जांगिड़, राजवीर जांगिड़, दिनेश जांगिड़, महेश जांगिड़ जीणी, दिनेश राजोतिया, नथूराम सोनानिया, हरिकिशन जांगिड़, गोपीराम जांगिड़, रामरिख जांगिड़, सही राम जांगिड़, विनोद जांगिड़, परमेश्वर जांगिड़, शेर सिंह, रामनिवास जायलवाल, सुरेंद्र सोनानिया, दुलीचंद जांगिड़, हेमंत शर्मा सहित अनेक गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे।

Related Articles