सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में आयुर्वेदपर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन
सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में आयुर्वेदपर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : सीएसआईआर-सीरी में आयुर्वेद विषय पर एक आमंत्रितव्याख्यान का आयोजन किया गया।आयुर्वेदविशारद राम भाऊ बगाड़े ने अपने व्याख्यान से उपस्थित श्रोताओंको लाभान्वित किया। सीरीसभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ अधिकारियोंके साथ संस्थान के कार्मिकों एवं उनके परिजनों सहित परियोजना कार्मिक, प्रशिक्षार्थी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रमकी शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया के स्वागत संबोधन से हुई। डॉ पंचारिया ने अतिथि वक्ता राम भाऊ बगाड़े का परिचय देते हुए उनके द्वारा समाज में किए जा रहे आयुर्वेद प्रचार-प्रसार कार्यों की सराहना की और संस्थान की ओर से उनकाऔपचारिक स्वागत किया। आयुर्वेद एवं स्वस्थ जीवन शैली विषयक अपने व्याख्यान में बगाड़े ने आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों दैनिक जीवन में उसकी प्रासंगिकता तथा तनाव अनियमित जीवनशैली और व्याधियों के समाधान में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंनेआधुनिक जीवन में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को अपनाने के लाभों की चर्चा करतेहुए उपस्थित जनसमूह को कई उपयोगी सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया ने संस्थान की ओर से शॉल भेंट कर बगाड़े को सम्मानित किया। इस व्याख्यान से संस्थान के कर्मचारियों को आयुर्वेद की उपयोगिता और उससे जुड़ी व्यवहारिक जानकारी प्राप्त करने का लाभ मिला। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी रमेश बौरा ने किया।