अंगदान अभियान में चूरू प्रदेश में पांचवें पायदान पर
प्रदेश में चूरू ने एक दिन में करवाये सबसे अधिक 580 रजिस्टे्रशन, मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. एमएम पुकार की मुहिम ला रही रंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. एमएम पुकार की अंग व देह दान को लेकर चलायी गयी मुहिम अब रंग लाने लगी हैं। डाॅ. पुकार ने अपनी मेहनत के दम पर प्रदेश में चूरू को अब पांचवें नंबर पर ला दिया हैं। 12 जुलाई से शुरू हुए अभियान में चूरू पहले 22वें नंबर पर था। इसके बाद नौवें नंबर और शुक्रवार को चूरू पांचवें पायदान पर पहुंच गया हैं। इसके अलावा शुक्रवार को प्रदेश में चूरू में अंगदान के सबसे अधिक 580 रजिस्ट्रेषन हुए हैं। अंगदान के लिए किये गये सभी रजिस्ट्रेशन आधार बेस पर हैं। जिसमें 50 रजिस्ट्रेशन झुंझुनूं, सीकर व जयपुर के खाते में गये हैं। मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. एमएम पुकार ने बताया कि शुक्रवार को चूरू में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक 580 अंगदान के रजिस्ट्रेशन करवाये हैं। जबकि शुक्रवार को पूरे राजस्थान में 917 रस्ट्रिेशन हुए हैं। उन्होंने बताया कि चूरू की कॅरियर एजुकेशन गु्प में भी कार्यक्रम रखा गया हैं। जिसमें काॅलेज के स्टूडेंट को अंगदान के महत्व के बारे में गंभीरता से बताया। उन्होंने बताया कि अंगदान के द्वारा हम इस दुनिया से जाने के बाद भी दूसरे लोगों में जीवित रह सकते हैं। हमारे द्वारा किया गया अंगदान दूसरे को जीवन दे सकता हैं।
डाॅ. पुकार ने बताया कि दुनिया अंगदान करने से बेहतर कोई पुण्य का काम नहीं हैं। कॅरियर काॅलेज में 130 स्टूडेंट व स्टाफ ने अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। कॅरियर कॉलेज से अमीलाल धेतरवाल, मनरूप धतरवाल, हनुमान सिंह धीनवाल, सुरेशसिंह राठौड़ ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया। मेडिकल काॅलेज से डाॅ. एमएम पुकार के नेतृत्व में एमआरएस इंचार्ज ताराचंद, नर्सिंग आफिसर रणजीत, सन्ने सिंह, इमरजेंसी इंचार्ज मुकेश बावलिया, महिपाल, सुभाष पूनिया, कैलाश सैनी, सुमित दूबे, संदीप धोलपुरिया, वेदप्रकाश खीची व हितेश चौहान आदि ने सहयोग किया।प्रदेश मे जयपुर एक नंबर पर चूरू मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. एमएम पुकार ने बताया कि अंगदान अभियान में फिलहाल जयपुर एक नंबर पर है। जयपुर में अभी तक 4007 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। दो नंबर पर झुंझुनूं ने 3397, तीन नंबर पर सीकर ने 3173, चार नंबर डूंगरपुर ने 2992 रजिस्ट्रेशन करवाये है। पांचवें नंबर पर चूरू ने 2782 रजिस्ट्रेशन करवाये हैं। इसके अलावा चूरू मेडिकल काॅलेज में अभी तक 36 देहदान के आवेदन आये है। जिनमें नौ डाॅ. पुकार के आने के बाद हुए है। इसमें एक दंपति ने भी गत दिनों देहदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर शपथ ली हैं।