[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेहीकलां में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सेहीकलां में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

भगवान शिव ही इस जगत के ईश्वर सम्पूर्ण जगत के आधार- तिवाड़ी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : भगवान शिव ही इस जगत के ईश्वर है। शिव ही सम्पूर्ण जगत के आधार है। शिव के द्वारा ही ब्रम्हा विष्णु एवं रूद्र के रूप में रचना पालन एवं संहार का कार्य किया जाता है । उक्त प्रवचन वाणी भूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने सेहिकलां के शिवालय मंदिर में पवित्र श्रावण मास के अवसर पर प्रारंभ हुई शिव कथा के प्रथम दिवस व्यास पीठ से बोलते हुए शिव महात्यम पर कहे। तिवाड़ी ने इस अवसर पर श्रावन महीने के महात्यम पर भी प्रकाश डाला। कथा से पूर्व यजमान हजारीलाल शर्मा अशोक शर्मा ने आचार्य सियाराम शास्त्री की अगुवाई में शिवालय मे भगवान शिव एवं शिव पुराण का पूजन किया। कथा मे सजाई गयी भगवान शिव की सजीव झाकी व सुंदर भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कथा मे होशियारी लाल शर्मा, डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा, नन्दलाल स्वामी, संदीप शर्मा, बुद्धिधर कुलहरी, अंकित महरिया, राजेश देग, जितेंद्र जांगीड, पूर्व सरपंच जगदीस बड़सरा, शीशराम गोस्वामी, बाबूलाल सेहीरामका, विष्णु झाझड़िया, संतोष सिंह शेखावत, मातुसिंह, अरुण शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष मौजूद रहे। शुक्रवार से 31 जुलाई गुरुवार तक आयोजित होने वाली भगवान भोले नाथ की पवित्र कथा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक का रहेगा। सम्पूर्ण ग्राम की तरफ से आयोजित हो रहे ज्ञान, भक्ति व कर्म के आयोजन को लेकर ग्राम में उत्साह व भक्ति का माहौल है।

Related Articles