सुबह फिर धमाके के साथ दरका पहाड़, प्रार्थना कर रहे बच्चे और शिक्षक भागे
सुबह फिर धमाके के साथ दरका पहाड़, प्रार्थना कर रहे बच्चे और शिक्षक भागे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : नारी में सुबह स्कूल में बच्चे प्रार्थना कर रहे थे। इसी दौरान फिर से जोरदार धमाका हुआ और पहाड़ी का एक हिस्सा और टूट गया। जिसके बाद बच्चे और अध्यापक स्कूल से बाहर आ गए। वहीं इसके बाद अध्यापक तो फिर स्कूल में चले गए लेकिन बच्चे घरों को रवाना हो गए। आवाज सुनने के बाद ग्रामीण स्कूल पहुंचे और अध्यापकों को स्कूल बंद करने को कहा। अध्यापकों और ग्रामीणों में काफी नोक झोंक भी हुई। आखिरकार ग्रामीणों ने सभी अध्यापकों को बाहर निकालकर स्कूल के ताला लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण अब अवैध खनन के रहे लीज धारकों पर कार्रवाई करने और पहाड़ के दरकने से नजर आ रहे खतरे से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस मामले में तहसीलदार ने खनन विभाग को पत्र भेजकर अवगत करवाया जा चुका है और पहाड़ में खनन फिलहाल बंद है। पहाड़ के पास कोई भी जाने से कतरा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पहाड़ी के आसपास के इलाके में जाने से लोगों को मना किया है।