[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डांगर गांव में अमर शहीद सितेन्द्र सिंह सांखला की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डांगर गांव में अमर शहीद सितेन्द्र सिंह सांखला की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह संपन्न

डांगर गांव में अमर शहीद सितेन्द्र सिंह सांखला की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के डांगर गांव में भारतीय नौसेना के वीर अमर शहीद सितेन्द्र सिंह सांखला की प्रतिमा का अनावरण एक गरिमामय समारोह के माध्यम से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम देशभक्ति और गांव के गौरव का प्रतीक बना, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर शहीद के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी ने की।समारोह में पूर्व विधायक सुभाष पुनिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पूनिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, चिड़ावा प्रधान रोहिताश धांगड़, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सिंह माठ, बीजेवाईएम जिला मंत्री हनुमान सिंह सांखला, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़, भाजपा नेता विनोद झाझडिया सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीद सितेन्द्र सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी, जो न केवल डांगर गांव बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। सैनिक कल्याण अधिकारी सुरेश जांगिड़ ने कहा कि शहीदों की स्मृति में इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देते हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाग लेकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के समापन पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

Related Articles