खेतड़ी में रास्ते पर अतिक्रमण से ग्रामीण परेशान:छड़ी डालकर 8 फीट रास्ते पर किया कब्जा, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
खेतड़ी में रास्ते पर अतिक्रमण से ग्रामीण परेशान:छड़ी डालकर 8 फीट रास्ते पर किया कब्जा, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी के वार्ड तीन में एक व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण से स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मामले में ग्रामीणों ने तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, वार्ड तीन में प्लॉट और मकानों तक जाने के लिए पहले 8 फीट का रास्ता था। पुरुषोत्तम नामक व्यक्ति ने अपने मकान के सामने पैड़ी और छड़ी डालकर इस रास्ते पर कब्जा कर लिया है। इस अतिक्रमण से आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। विशेष रूप से बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वाहन रास्ते से नहीं गुजर पाते। पहले इस मामले को लेकर न्यायालय में अर्जी दायर की गई थी। उस समय 8 फीट का रास्ता रखने का राजीनामा भी हुआ था। लेकिन इसके बावजूद पुरुषोत्तम ने रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है। जब ग्रामीण उनसे रास्ता खाली करने को कहते हैं, तो वह विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामीणों में सुरजभान, राजेंद्र, प्रदीप, ताराचंद, मुकेश, राजेश, विजेश, लक्ष्मण और पूजा सहित कई लोगों ने तहसीलदार से रास्ता खाली कराने की मांग की है।