पहाड़ का हिस्सा गिरने के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले-200 फीट दूर स्थित स्कूल को खतरा, खनन रोकने की मांग की
पहाड़ का हिस्सा गिरने के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले-200 फीट दूर स्थित स्कूल को खतरा, खनन रोकने की मांग की

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा क्षेत्र के नारी गांव में अवैध खनन और ब्लास्टिंग से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी से मात्र 200 फीट की दूरी पर स्थित सरकारी विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। पहाड़ी खोखली हो चुकी है और कभी भी ढह सकती है। इससे विद्यालय को भी खतरा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिड़ावा के सीबीईओ उमादत मौके पर पहुंचे। खनन विभाग से माइनिंग इंजीनियर रामलाल जाट ने भी ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी से विभाग को सर्वाधिक राजस्व मिलता है, लेकिन ग्राम पंचायत को पर्याप्त बजट नहीं दिया जाता।
ग्रामीणों ने पहाड़ी में खनन रोकने की मांग की। माइनिंग इंजीनियर ने बरसात तक खनन न करने का आश्वासन दिया। हालांकि ग्रामीणों ने सभी खनन लाइसेंस रद्द करने और इसकी लिखित जानकारी की मांग की। इंजीनियर ने कहा कि वे उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।