झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर गोरक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन:अलीपुर के लोगों ने लगाए थे निर्दोष को परेशान करने के आरोप
झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर गोरक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन:अलीपुर के लोगों ने लगाए थे निर्दोष को परेशान करने के आरोप

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को गोरक्षा से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। गोसंरक्षण दल के सदस्य विकास ने बताया-हमारे खिलाफ अलीपुर गांव के कुछ लोगों ने झूठे और भ्रामक आरोप लगाए हैं। हमने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया। न ही किसी निर्दोष को परेशान किया। बता दें कि अलीपुर गांव के लोगों ने गोरक्षकों पर निर्दोष लोगों को परेशान करने और गैरकानूनी ढंग से काम करने के आरोप लगाए थे। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच और आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
प्रदर्शनकारी बोले-पुलिस मौके पर मौजूद थी
प्रदर्शनकारियों ने बताया- सोमवार को केहरपुरा गांव में 4 लोग एक मवेशी को बेहोश कर उसके पैर बांधकर जोहड़ में फेंकने की कोशिश कर रहे थे। गांव के लोगों ने पुलिस और हमें सूचना दी। मौके पर पुलिस पहले पहुंची। हम भी पहुंचे और मवेशी को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए भेजा। अलीपुर गांव के कुछ लोग दल की छवि खराब करने की नीयत से जानबूझकर विरोध कर रहे हैं। इससे न केवल गोरक्षकों का मनोबल गिरता है, बल्कि गौ सेवा जैसे पवित्र कार्य पर भी सवाल खड़े होते हैं। गोरक्षा दल ने पुलिस की मौजूदगी में काम किया। किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया। जो कुछ हुआ वह ग्रामीणों की सहमति से हुआ। हम मामले की प्रशासनिक जांच की मांग करते हैं।