डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार:एजीटीएफ और सदर थाना पुलिस ने किया अरेस्ट; तीन लाख बताई जा रही जब्त मादक पदार्थ की कीमत
डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार:एजीटीएफ और सदर थाना पुलिस ने किया अरेस्ट; तीन लाख बताई जा रही जब्त मादक पदार्थ की कीमत

झुंझुनूं : झुंझुनूं की सदर थाना पुलिस ने बीती देर रात डोडा-पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से करीब एक क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त किया है। डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत तीन लाख आंकी गई है। पुलिस और एजीटीएफ की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान नीटू कुमार (21) पुत्र विजेन्द्र कुमार, निवासी घरडाना खुर्द थाना सिंघाना, जिला झुंझुनूं के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही कार को भी जब्त कर लिया है।
सूचना मिलने पर की घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में यह कार्रवाई थानाधिकारी मांगीलाल मीणा और एजीटीएफ प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई की रात को थानाधिकारी मांगीलाल मीणा अपने दल के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रिंगस से उदयपुरवाटी होते हुए एक सफेद स्विफ्ट कार में भारी मात्रा में डोडा पोस्त चिड़ावा की तरफ लाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल बड़ागांव के पास नाकाबंदी की गई।
रोकने के बजाय कार की स्पीड बढ़ा दी
कुछ देर बाद गुढ़ागौड़जी की ओर से आती हुई एक सफेद स्वीफ्ट कार को रोका गया, लेकिन चालक ने पुलिस वाहन देखकर स्पीड बढ़ा दी। पीछा करने पर अचानक ब्रेक लगाने से कार का पिछला टायर फट गया। आरोपी कार को दोरासर में ओम सुमित्रा ट्रेडिंग कंपनी एंड धर्मकांटा के पास छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने मौके पर दबोच लिया।
तलाशी में मिला डोडा-पोस्त
कार की तलाशी लेने पर बीच की सीट के पास एक सफेद कपड़े का बोरा और डिक्की में दो काले रंग के प्लास्टिक कट्टे मिले। जांच में तीनों बोरों में मटमैले रंग के डोडा पोस्त के टुकड़े पाए गए। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर पता चला कि एक बोरे में 21.700 किलो, दूसरे में 20.600 किलो और तीसरे बोरे में 48.450 किलो डोडा पोस्त था। कुल वजन 90.750 किलोग्राम निकला।
चिड़ावा में करनी थी सप्लाई
जब आरोपी से लाइसेंस या अनुज्ञापत्र दिखाने को कहा गया तो उसने इनकार किया। इसके बाद उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह गांव के दो अन्य युवकों – विकास राव और प्रीतम के साथ यह डोडा पोस्त रींगस से लेकर आया था और चिड़ावा में किसी को डिलीवर करना था।
पूछताछ में सामने आए और भी खुलासे
गिरफ्तार नीटू ने बताया कि गाड़ी विकास राव किराये पर लाया था। जबकि प्रीतम नामक युवक उसका जानकार है, लेकिन उसका गांव वह नहीं जानता। पुलिस अब फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तस्करी का नेटवर्क किन-किन जिलों तक फैला है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण का अनुसंधान पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी हरजेन्द्र सिंह को सौंपा गया है। नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए पुलिस अब नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की तैयारी में जुट गई है।
मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है। हाल के दिनों में नशे के खिलाफ पुलिस की कई बड़ी कार्रवाइयां सामने आई हैं, लेकिन यह मामला अब तक की सबसे बड़ी जब्तगी में से एक माना जा रहा है।
ये रहे मौजूद
थानाधिकारी मांगीलाल मीणा, एजीटीएफ प्रभारी विक्रम सिंह, सब-इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र और पुलिस के कई जवान मौजूद रहे।