10 सेकेंड में धमाके के साथ पहाड़ भरभराकर गिरा:ग्रामीण बोले- 12 सालों से अवैध खनन हो रहा, रात को आवाजें आती हैं लोग सो नहीं पाते
10 सेकेंड में धमाके के साथ पहाड़ भरभराकर गिरा:ग्रामीण बोले- 12 सालों से अवैध खनन हो रहा, रात को आवाजें आती हैं लोग सो नहीं पाते

चिड़ावा : अवैध खनन के चलते पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। इससे तेज धमाका हुआ और धूल का भारी गुबार उठा। एक बारगी मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहाड़ी पर 12 वर्षों से अवैध खनन हो रहा है। देर रात आवाजें आती हैं, गुपचुप तरीके से काम होता है। कोई ठीक से सो भी नहीं पाता। आज बारिश हुई और पहाड़ का बड़ा हिस्सा ढह गया। इस घटना के अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। एक विडियो में महज 10 सेकेंड में पहाड़ गिरता नजर आ रहा है। पास ही में 250 फीट दूर सरकारी स्कूल चल रहा था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
मामला झुंझुनूं के चिड़ावा के पास नारी गांव का बुधवार सुबह 11:30 बजे का है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार कमलदीप पूनिया, पटवारी तमन्ना, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने कहा- अवैध खनन की शिकायत मिली है। उसकी जांच के लिए खनन विभाग को लिखा गया है। यहां एक लीज चल रही थी, अब लीज क्षेत्र से बाहर खनन हो रहा था या नहीं, इसकी जांच माइनिंग विभाग से करवाई जाएगी।
अवैध खनन से आई पहाड़ में दरारें-ग्रामीण
ग्रामीण वेदपाल लामोरिया ने बताया-गांव की पहाड़ी में अवैध खनन होता था। जिससे पहाड़ में दरारें आ गई थी। आज बारिश में पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वेदपाल ने बताया घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एक पत्र भी सौंपा है। जिसमें बताया कि नारी गांव में पिछले 12 सालों से अवैध खनन हो रहा है। अवैध खननकर्ता रात के समय चोरी-छिपे खनन का काम करते हैं, जिससे रात में तेज आवाजें आती हैं और लोग ठीक से सो भी नहीं पाते हैं। इन खनन माफियाओं के खिलाफ कई बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पहाड़ी से 200-250 फीट दूर सरकारी स्कूल है। आज पहाड़ गिरने से बच्चे और टीचर डरें हुए है। अवैध खनन के कारण क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन को तुरंत बंद कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे।
PHOTOS में देखिए…कैसे ढहा पहाड़ का हिस्सा




