सीकर में प्रिंसिपल ने 6वीं की छात्रा को पीटा, बच्ची का दादा बोले- धर्मांतरण का बना रही थी दबाव; प्रिंसिपल बोलीं-मां ने शिकायत की थी
सीकर में प्रिंसिपल ने 6वीं की छात्रा को पीटा, बच्ची का दादा बोले- धर्मांतरण का बना रही थी दबाव; प्रिंसिपल बोलीं-मां ने शिकायत की थी

सीकर : सीकर में प्रिंसिपल ने 6वीं क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को पीटा। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में प्रिंसिपल ने छात्रा को छड़ी से एक के बाद एक 4 बार मारा। बच्ची पिटाई से बचने के लिए इधर-उधर भागती भी नजर आ रही है। घटना मंगलवार दोपहर नीमकाथाना की बताई जा रही है।
दादा ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया- 22 जुलाई की दोपहर 12 बजे सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रिंसिपल ने धर्मांतरण का दबाव बनाकर पोती को बुरी तरह पीटा। वहीं इस मामले में बच्ची की मां ने ही उसकी स्कूल में शिकायत की थी। साथ ही पिटाई लगाने के लिए कहा था। घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने प्रिंसिपल पर जबरन धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगाते हुए स्कूल में प्रदर्शन किया।
अब समझिए क्या है पूरा मामला….
6वीं क्लास की छात्रा से मारपीट नीमकाथाना कोतवाली एसएचओ सुनीता बॉयल ने बताया-दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 6वीं क्लास की बच्ची से मारपीट की गई है। इस दौरान पर टीम मौके पर पहुंची। स्कूल के बाहर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जो कि धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे थे।
पुलिस ने बताया-इसके बाद हर क्लास में जाकर बच्चों से बातचीत की गई। स्कूल के जब सीसीटीवी खंगाले गए तो एक वीडियो में प्रिसिंपल छड़ी से बच्ची पिटाई करते हुए दिखीं। इस सीसीटीवी रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के दादा ने मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया- 22 जुलाई की दोपहर 12 बजे सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रिंसिपल ने धर्मांतरण का दबाव बनाकर पोती को बुरी तरह पीटा।
स्कूल प्रिंसिपल बोलीं- सभी आरोप निराधार वहीं स्कूल प्रिसिंपल सीमा ने कहा- धर्मांतरण का मामला बिल्कुल गलत है। स्कूल काफी पुरानी है। हम तो आपके बच्चों को शिक्षित कर रहे है। ऐसा कोई भी काम यहां नहीं किया जाता है।
CBEO बोले- धर्मांतरण का आरोप, जांच कर रहे मामले की सूचना पर CBEO विनोद कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और स्कूल की गतिविधियों की जानकारी ली। बच्ची को पीटने का मामला सामने आया है, लोगों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया है। जांच कर रहे हैं।
एडिशनल एसपी जांच बोले- बच्ची का मेडिकल कराया एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया-स्कूल में बच्ची के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली थाने में परिवाद मिला है। पूरे मामले की जांच कोतवाली एसएचओ सुनीता बॉयल जांच कर रही है। बच्ची का अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद बयान लिया गया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण को लेकर भी शिकायत दी है। उसकी भी जांच की जा रही है।