[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजनेस करने के लिए चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार:मामी के 25 लाख रुपए के गहने चुराए,गहनों के बदले 11.60 लाख रुपए का लोन लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बिजनेस करने के लिए चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार:मामी के 25 लाख रुपए के गहने चुराए,गहनों के बदले 11.60 लाख रुपए का लोन लिया

बिजनेस करने के लिए चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार:मामी के 25 लाख रुपए के गहने चुराए,गहनों के बदले 11.60 लाख रुपए का लोन लिया

सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी मामी के ही गहने चुरा लिए। इन गहनों को चुराने के बाद उसने गहनों के बदले 11.60 लाख रुपए का लोन भी ले लिया। आरोपी रेस्टोरेंट शुरू करना चाहता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया के अनुसार 12 जुलाई को कृष्णा जाट निवासी तारपुरा ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया कि उसने 27 जून को अपने जेवरात पहने थे। इसके बाद उन्हें घर की तिजोरी में सुरक्षित रख दिया था। जिसकी चाबी अलमारी में रखे कपड़ों के नीचे रख दी। उसके बाद जब 10 जुलाई को चेक किया तो वहां से 25 लाख रुपए के गहने गायब मिले।

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। वारदात का तरीका देखकर पुलिस को लगा कि किसी परिचित या रिश्तेदार के द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया गया। ऐसे में पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन करना शुरू किया। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि मुकदमा दर्ज करवाने वाली कृष्णा का भांजा रविकांत 2 साल पहले तक ननिहाल में रह चुका है।

पुलिस ने रविकांत से पूछताछ की तो सामने आया कि उसने 1 जुलाई को गहने चोरी कर लिए। जब उसने वारदात को अंजाम दिया तब उसके मामा और मामी किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसके बाद मामले में आरोपी रविकांत जाट (21) पुत्र हरलालसिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी वर्तमान में कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। उसका सपना था कि वह रेस्टोरेंट खोलेगा और उससे अच्छी कमाई करेगा। इसलिए उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया। जेवरात चोरी करने के बाद आरोपी ने उन जेवरात के बदले 11.60 लाख रुपए का लोन के लिया।

Related Articles