[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाकपा-माले करेगी स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:21 सदस्यीय कमेटी का गठन, मनफूल सिंह बने एरिया सचिव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

भाकपा-माले करेगी स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:21 सदस्यीय कमेटी का गठन, मनफूल सिंह बने एरिया सचिव

भाकपा-माले करेगी स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:21 सदस्यीय कमेटी का गठन, मनफूल सिंह बने एरिया सचिव

सिंघाना : झुंझुनू के सिंघाना पंचायत समिति के ठिचौली में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी का एरिया सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में चार सदस्यीय अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया। इसमें कामरेड बंशीधर गुर्जर, मांगेलाल मेघवाल, भगवान सिंह कोडाण और रविन्द्र पायल को शामिल किया गया।

भाकपा-माले के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठी फासीवादी ताकतें किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही हैं। न्याय की आवाज को दबाया जा रहा है। भाकपा-माले शोषितों और पीड़ितों की आवाज बनकर संघर्ष कर रही है।

सम्मेलन में 21 सदस्यीय एरिया कमेटी का गठन किया गया। कामरेड मनफूल सिंह को एरिया सचिव चुना गया। स्मार्ट मीटर जबरन लगाने की मुहिम के खिलाफ आंदोलन तेज करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

कार्यक्रम में कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, रविन्द्र पायल, अमर सिंह चाहर, सुमेर सिंह देवता, रोहितास काजला, मनीराम स्वामी, मांगेलाल मेघवाल, सूरत सिंह, विजय सिंह, कामरेड निहाल सिंह शर्मा, सुबेदार बजरंग लाल, ब्रह्मानंद, धनपत सिंह चौहान, कामरेड रामजी लाल, शीशराम कुमावत, रामस्वरूप मणकश, रोतास मणकश, नेतराम, महावीर, ताराचंद, शीशराम हलवाई समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles