एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने संभाला कार्यभार:बोले- प्राथमिकताओं को जमीनी स्तर पर लागू करना पहली जिम्मेदारी, कहा- हरियाणा सीमा पर रहेगी नजर
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने संभाला कार्यभार:बोले- प्राथमिकताओं को जमीनी स्तर पर लागू करना पहली जिम्मेदारी, कहा- हरियाणा सीमा पर रहेगी नजर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आईपीएस अधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने आज झुंझुनूं जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) का कार्यभार संभाल लिया। करौली से ट्रांसफर होकर आए उपाध्याय ने कार्यवाहक एसपी देवेंद्र राजावत से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य अपराधियों में डर पैदा करना और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना रहेगा।
प्राथमिकताओं को जमीनी स्तर पर लागू करना पहली जिम्मेदारी
उपाध्याय ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा तय की गई प्राथमिकताओं को जमीनी स्तर पर लागू करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा- मेरी पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि अपराधियों में डर हो और आमजन का पुलिस पर विश्वास बना रहे।

उन्होंने बताया कि कार्यभार संभालने के तुरंत बाद वे जिले की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति का गहन अध्ययन करेंगे। उनकी योजना है कि वे जिले में व्याप्त समस्याओं, विभिन्न अपराधों की दर और उन क्षेत्रों की पहचान करें जहां पुलिस को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उनका मानना है कि बिना पूरी जानकारी के कोई भी कार्ययोजना सिर्फ औपचारिकता होगी, इसलिए वे जिले की सुरक्षा व्यवस्था का गहन विश्लेषण करने के बाद ही अपनी रणनीति तय करेंगे।
हरियाणा सीमा पर रहेगी नजर
एसपी उपाध्याय ने झुंझुनूं जिले की हरियाणा सीमा से सटे होने की संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा, “हरियाणा सीमा से जुड़े होने के कारण अपराधी अक्सर वारदात के बाद सीमा पार कर भाग जाते हैं या फिर वहां से जिले में प्रवेश करते हैं। ऐसे में मेरी विशेष प्राथमिकता रहेगी कि सीमा क्षेत्र पर पुलिस की निगरानी और सख्ती बढ़ाई जाए ताकि अपराधियों को सीमा पर ही रोका जा सके।”
जनता से बेहतर समन्वय
उपाध्याय ने पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि थानों में आने वाले हर व्यक्ति के साथ सम्मानजनक और सहयोगी व्यवहार किया जाए, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और सकारात्मकता बढ़े। उनका मानना है कि पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होने से अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश मिलेगा कि इस जिले में अपराध करना आसान नहीं होगा।
उन्होंने यह भी कहा, “अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा, हर मामले में पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। मैं चाहता हूं कि अपराधियों के मन में पुलिस का इतना डर हो कि वे अपराध करने से पहले दस बार सोचें।
आमजन से विश्वास का रिश्ता मजबूत बने
उनका कहना है कि उनका नवाचार यही रहेगा कि पुलिस आमजन के साथ विश्वास के रिश्ते को मजबूत करे और थानों में आने वाले लोगों को न्याय मिले। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता और टीम वर्क के साथ कार्य करेंगे।