[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी में किसानों का 568 दिन से धरना जारी:यमुना का पानी लाने की मांग, स्मार्ट मीटर का भी विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शेखावाटी में किसानों का 568 दिन से धरना जारी:यमुना का पानी लाने की मांग, स्मार्ट मीटर का भी विरोध

शेखावाटी में किसानों का 568 दिन से धरना जारी:यमुना का पानी लाने की मांग, स्मार्ट मीटर का भी विरोध

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग के लालचौक बस स्टैंड पर किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना जारी है। संयोजक रणधीर सिंह ओला की अध्यक्षता में आयोजित धरने में प्रभुराम सैनी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

1994 के समझौते के अनुसार यमुना का पानी नहर के माध्यम से राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर और चूरू को मिलना था। यह पानी अब तक नहीं मिला है। इस समझौते को लागू करवाने के लिए शेखावाटी के किसान और आम जनता पिछले 19 महीने से लालचौक पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।

किसान सभा के कोषाध्यक्ष महेश चाहर ने कहा कि जब तक सरकार नहर का काम शुरू नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मांग पिछले 70 वर्षों से लंबित है। किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाने का भी विरोध किया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बिना पूरा मुआवजा दिए हाईटेंशन बिजली लाइन का काम खेतों में नहीं होने देंगे।

धरने में शेखावाटी नहर आंदोलन के प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, विजय देवरोड़, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, सोनु झुंझुनूं, महेंद्र व विनोद शाहपुर, संजय फोगाट, जगरुप यादव, दयानंद यादव, गोविन्द सिंह कुतुबपुरा, वेदप्रकाश सोमरा, मंजू फोगाट, कपिल कुमार और सतपाल चाहर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles