चूरू मेडिकल कॉलेज में मजदूर ने किया सुसाइड:पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मृतक, पत्नी से विवाद की बात आई सामने
चूरू मेडिकल कॉलेज में मजदूर ने किया सुसाइड:पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मृतक, पत्नी से विवाद की बात आई सामने

चूरू : चूरू मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले एक मजदूर ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। प्रारंभिक जांच में पत्नी से हुए विवाद को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार और अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से उतारकर डीबी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। डॉक्टरों ने मजदूर लाल बाबू शेख (28) को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी और मेडिकल ज्यूरिस्ट एचओडी डॉ. रमाकांत वर्मा मौके पर पहुंचे। कोतवाली थाने से एएसआई वीरेंद्र सिंह खोटिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक के साथी मजदूर आशानूर मिर्धा ने बताया कि बुधवार दोपहर लाल बाबू के पिता का फोन आया था। उन्होंने कहा कि लाल बाबू आत्महत्या करने की बात कर रहा है। जब आशानूर कमरे पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो लाल बाबू बांस के डंडे पर तौलिये से लटका हुआ था।
लाल बाबू पिछले एक साल से मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। पिछले दो-तीन दिनों से वह काम पर नहीं आ रहा था। प्रारंभिक जांच में पत्नी से हुए विवाद को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है।