चारा खाली कर लौट रही पिकअप पलटी, ड्राइवर घायल:चूरू के कोहिणा-पुनरास के बीच हादसा, इलाज के लिए रेफर
चारा खाली कर लौट रही पिकअप पलटी, ड्राइवर घायल:चूरू के कोहिणा-पुनरास के बीच हादसा, इलाज के लिए रेफर

चूरू : चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक पिकअप वाहन पलट गया। हादसा कोहिणा और पुनरास गांव के बीच हुआ। पिकअप ड्राइवर महेन्द्र नायक (33) फतेहपुर से चारा खाली करने के बाद वापस लौट रहा था। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस ने घायल चालक को भालेरी पीएचसी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चूरू के डीबी अस्पताल ले जाया गया। चोटों के कारण ड्राइवर कुछ बता नहीं पा रहा था। इसलिए उसका पंजीकरण अज्ञात रोगी के रूप में किया गया। बुधवार शाम परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि घायल ड्राइवर रैयाटुंडा का रहने वाला है। ड्राइवर की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया है।