[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“तू मेरी मैं तेरा” की शूटिंग पूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

“तू मेरी मैं तेरा” की शूटिंग पूरी

कार्तिक आर्यन ने नवलगढ़़ के लिए कही दिल छूने वाली बात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : पिछले दस दिनों से कस्बे में चल रही बॉलीवुड फिल्म “तू मेरी मैं तेरा” की शूटिंग शुक्रवार को संपन्न हो गई। शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के कलाकार जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन सहित पूरी यूनिट जयपुर के लिए रवाना हो गई। फिल्म यूनिट की व्यवस्था देख रहे यूनुस खान का भी कलाकारों ने विशेष रूप से धन्यवाद किया।

इस दौरान अभिनेता कार्तिक आर्यन ने जाते-जाते नवलगढ़ शहर के लिए बेहद भावुक और दिल को छू लेने वाले शब्द कहे। उन्होंने कहा, “नवलगढ़ जैसा हवेली वाला खूबसूरत शहर और कहीं नहीं है… इसे संभाल कर रखना, ये जिम्मेदारी सबकी है।”

कार्तिक के इन शब्दों ने शहरवासियों के मन में गर्व और ज़िम्मेदारी का भाव भर दिया। उन्होंने नवलगढ़ की समृद्ध कला, ऐतिहासिक हवेलियों, संस्कृति और मेहमाननवाज़ी की दिल खोलकर तारीफ की।

फिल्म यूनिट के नवलगढ़ प्रवास ने न केवल स्थानीय लोगों में उत्साह जगाया बल्कि शहर की खूबसूरती को देशभर में पहचान दिलाने का काम भी किया।

Related Articles