परमवीर चक्रविजेता मेजर पीरू सिंह की शहादत को किया नमन:लायंस क्लब ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को वितरित की गई पाठ्य सामग्री
परमवीर चक्रविजेता मेजर पीरू सिंह की शहादत को किया नमन:लायंस क्लब ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को वितरित की गई पाठ्य सामग्री

झुंझुनूं : देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले राजस्थान के पहले परमवीर चक्र विजेता हवलदार मेजर पीरू सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर झुंझुनूं में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में यह कार्यक्रम शहीद पीरू सिंह सर्किल पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम के संयोजक व प्रायोजक लायन डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में हवलदार मेजर पीरू सिंह की वीरता की गाथा सुनाते हुए कहा कि उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। 1948 में जम्मू-कश्मीर के तिथवाल सेक्टर में दुश्मनों से मुकाबले में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन आखिरी सांस तक दुश्मनों से लोहा लेते रहे। उनके अदम्य साहस और वीरता को देश हमेशा याद रखेगा।
इस दौरान पीरू सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावनात्मक बना दिया। बच्चियों के गायन से कार्यक्रम स्थल देशभक्ति के रंग में रंग गया।प्रोग्राम में जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, लायंस क्लब के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और आमजन ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पीरू सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान और मौन श्रद्धांजलि के साथ वीर सपूत को नमन किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथ जांगिड़, अध्यक्षीय सलाहकार एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास सहित क्लब के अनेक वरिष्ठ सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. बबीता कुमावत, एमजेएफ लायन उमर कुरैशी, एमजेएफ लायन रघुनाथ पोद्दार, योगेश खंडेलिया, डॉ. डीएन तुलस्यान, शकुंतला पुरोहित, रीजन चेयरमैन डॉ. एनएस नरूका, सुरेंद्र केडिया, कैलाश सिंघानिया, कुलदीप गौड़, किशनलाल जांगिड़, संपत पुरोहित, सुभाष प्रजापत, महिपाल सिंह, रामप्रताप कुमावत, दयाशंकर अडावतिया, नागरमल जांगिड़, लायन अशोक सोनी, अध्यापक रामकरण कुमावत, डॉ. हनुमान सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह शेखावत, जगदीश सिंह नुआं, शक्ति सिंह शेखावत, सुभाष जोशी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद लायंस क्लब द्वारा दो सामाजिक पहल भी की गईं। पहली पहल के तहत संयोजक डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत के सौजन्य से पीरू सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूली बैग और पाठ्य सामग्री वितरित की गई। क्लब के पदाधिकारियों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।वहीं दूसरी पहल में नगर परिषद स्थित अन्नपूर्णा रसोई में 50 प्रभुजनों को निःशुल्क भोजन करवाया गया। यह सेवा कार्य भी शहीद की स्मृति को समर्पित रहा, जिससे समाज में सेवा और बलिदान की भावना मजबूत हो।