[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई ने छात्र संघ चुनाव सहित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एसएफआई ने छात्र संघ चुनाव सहित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

एसएफआई ने छात्र संघ चुनाव सहित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की ओर से शुक्रवार को मोरारका महाविद्यालय नवलगढ़ के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व एसएफआई जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने किया।

प्रेस नोट जारी करते हुए एसएफआई तहसील महासचिव ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख मांग छात्र संघ चुनाव की बहाली रही। जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लिंगदोह समिति का हवाला देकर छात्र संघ चुनावों पर रोक लगा दी थी, जिसे अविलंब समाप्त कर छात्र प्रतिनिधित्व की बहाली की जाए ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिले।

तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने सभी राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग की ताकि शैक्षणिक अनुशासन व गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। कॉलेज कमेटी महासचिव रोशनी वर्मा ने सोसायटी एक्ट के तहत संचालित महाविद्यालयों के पूर्ण सरकारीकरण की माँग रखी, जिससे संसाधन, स्टाफ व सुविधाएं सभी विद्यार्थियों को समान रूप से उपलब्ध हो सकें।

तहसील उपाध्यक्ष रहिश सेवदा ने राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों को शीघ्र भरने की आवश्यकता जताई ताकि पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित न हो। छात्र नेता मुजाहिद खत्री ने नई शिक्षा नीति 2020 को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व समानता के लिए प्रतिकूल बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की।

इस अवसर पर एसएफआई के सक्रिय कार्यकर्ताओं में कर्मवीर गुर्जर, अरुण मिश्रा, रहिश सेवदा, अमित सैनी, रोशनी वर्मा, मुजाहिद खत्री, नितेश, मयुरराज सिंह, राहुल, राहुल गुर्जर, शंकर, संदीप, नितेश कुमार, नवीन सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles