कैंपर सवार हमलावरों ने स्कॉर्पियो पर किया लोहे की सरियों से हमला, एक घायल
कैंपर सवार हमलावरों ने स्कॉर्पियो पर किया लोहे की सरियों से हमला, एक घायल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश शेखावत
गुढ़ागौड़जी : कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को निशाना बनाते हुए उस पर लोहे की सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना गुढ़ा कस्बे के बावलिया बाबा मंदिर के पास की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने स्कॉर्पियो के शीशे बुरी तरह तोड़ डाले। इस हमले में गुढ़ा निवासी करण सिंह घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।