हरियासर घड़सोतान गांव में भरा गंदा पानी बच्चों को स्कूल जाने में हो रही है समस्या
हरियासर घड़सोतान गांव में भरा गंदा पानी बच्चों को स्कूल जाने में हो रही है समस्या

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड की ग्राम हरियासर घड़सोतान ग्राम पंचायत मुख्यालय के मुख्य रास्तों पर गंदा पानी भरने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशान होना पड़ रहा है अभी सावन का महीना चल रहा है। महिलाओं को मंदिर जाने के लिए भी इसी रास्ते से जाना होता है गांव के मातू सिंह राठौड़ ने बताया हमने कई बार ग्राम पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई तक नहीं हो पाई ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल मेघवाल ने बताया कि अभी बरसाती सीजन है गांव के मुख्य रास्तों की नालियां ब्लॉक है बरसाती सीजन के दौरान नाली ब्लॉक होने के कारण पानी भर गया जिसके कारण ग्रामीण और स्कूली बच्चों को कुछ परेशानी जरूर झेलनी पड़ी है जल्दी ही समस्या का समाधान हो जाएगा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीनदयाल मीणा ने बताया जल्द ही ग्राम पंचायत में साफ सफाई करवाई जाएगी।