राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पत्रकारों को दिया खुला समर्थन
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पत्रकारों को दिया खुला समर्थन
झुंझुनूं : राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने पत्रकारों को खुला समर्थन देते हुए बताया कि सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयासों के विरुद्ध जिले के पत्रकारों द्वारा उठाई जा रही आवाज पूरी तरह उचित और न्यायसंगत है। प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और उसके अस्तित्व, गरिमा और सुविधाओं से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती। इससे न केवल पत्रकारों की सुविधाएं प्रभावित होंगी, बल्कि वाचनालय एवं पुस्तकालय जैसी अहम संस्थाएं भी समाप्त हो जाएंगी। राष्ट्रीय जाट महासंघ पत्रकार साथियों के इस संघर्ष को पूर्ण समर्थन करता है और पत्रकारों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर मजबूती के साथ खड़ा हैं।