46 लाख की सड़क एक साल में ही टूटी:मेगा हाइवे से सूरवास रोड तक सड़क के दोनों तरफ खड्ढे बने, हादसों का खतरा
46 लाख की सड़क एक साल में ही टूटी:मेगा हाइवे से सूरवास रोड तक सड़क के दोनों तरफ खड्ढे बने, हादसों का खतरा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ को गांवों से जोड़ने वाली कई सड़कें शुरुआती बरसात में ही टूटने लगी है। मेगा हाईवे से सूरवास रोड तक 2024 में 46 लाख की लागत से बनी सड़क भी दोनों तरफ से टूट कर खतरनाक हो गई है। सड़क के दोनों तरफ कटाव होने से गहरी खाईयां बन गई है, जिनमें गिरकर वाहन चालक व पशुधन कभी भी घायल हो सकते हैं।
सड़क अभी 5 साल के गारंटी पीरियड में है। लेकिन संबंधित ठेकेदार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी सुजानगढ़ की कार्यवाहक एक्सईएन जयश्री पारीक ने कहा कि सम्बन्धित ठेकेदार को बोलकर जल्दी ही सड़क ठीक करवा दी जाएगी। वहीं जेईएन मनूप से बात की तो उन्होंने कहा कि हम दूसरे क्षेत्रों में लगे हैं। कुछ दिन बाद इसे ठीक करवा दिया जाएगा।