बीदासर गोशाला में संचालकों से मारपीट का विरोध:गौ ग्राम सेवा संघ ने कलेक्टर से की मुलाकात, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग
बीदासर गोशाला में संचालकों से मारपीट का विरोध:गौ ग्राम सेवा संघ ने कलेक्टर से की मुलाकात, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के बीदासर गोशाला में कर्मचारियों पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष ललित दाधीच ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दाधीच ने बताया कि 11 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरोह बनाकर गोशाला में प्रवेश किया। उन्होंने गोशाला संचालकों के साथ मारपीट की। यह गिरोह पिछले तीन-चार साल से बीदासर और आस पास की गोशालाओं में इसी तरह की हरकतें कर रहा है।
ज्ञापन में कई अन्य मांगें भी रखी गईं। जिले की गोशालाओं में मृत गोवंश के निस्तारण की समस्या का समाधान मांगा गया। ग्राम पंचायत और नगर पालिका से निस्तारण के लिए स्थान चिह्नित करने की मांग की गई। फर्जी गौ रक्षकों की पहचान कर कार्रवाई और वास्तविक गौ रक्षकों को पहचान पत्र देने की मांग भी की गई। संघ ने असामाजिक तत्वों द्वारा गोशाला संचालकों के फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर रामप्रसाद बोहरा, रेवंत सिंह, नन्द किशोर पांडिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।