[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूल जीप पर मधुमक्खियों का हमला:15 बच्चों सहित 17 लोग घायल, स्कूल ले जाने के लिए खड़ी थी जीप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

स्कूल जीप पर मधुमक्खियों का हमला:15 बच्चों सहित 17 लोग घायल, स्कूल ले जाने के लिए खड़ी थी जीप

स्कूल जीप पर मधुमक्खियों का हमला:15 बच्चों सहित 17 लोग घायल, स्कूल ले जाने के लिए खड़ी थी जीप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  नैना शेखावत

रींगस : रींगस में एक स्कूल जीप पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जीप में सवार 15 बच्चे सहित 17 लोग घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे वार्ड नंबर 17 की घोड़ेला वाली ढाणी की है।

बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए आई थी जीप

पार्षद मोतीलाल कुमावत ने बताया कि सुबह निजी स्कूल के बच्चों को बैठाने के लिए जीप ढाणी के रास्ते पर आकर खड़ी हुई थी, इस दौरान अचानक पेड़ पर लगे छत्ते से निकल कर मधुमक्खियां जीप में घुस गई। जिससे जीप में सवार 15 स्कूली बच्चे, वैन चालक और एक पेरेंट्स घायल हो गए। जिसके बाद जीप चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को तुरंत जीप से उतारा और आसपास के घरों में भेजा।

वहीं सूचना मिलने पर स्कूल स्टाफ और पेरेंट्स मौके पर पहुंचे और बच्चों को निजी वाहनों से राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने घायल बच्चों का इलाज किया।

ये हुए घायल

हादसे में कनिष्का, साधना, लविना, मोहित, साहिनी, वर्षा, निक्की, दिवांश, छवि, पारुल, निहित, विनित, लक्षिता, नयन, देविक और जिहान और वैन चालक ताराचंद बावलिया और एक पेरेंट्स गीता देवी घायल हुए है।

रींगस में एक स्कूल जीप में सवार बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे 15 बच्चे व जीप चालक और एक पेरेंट्स घायल हो गए।
रींगस में एक स्कूल जीप में सवार बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे 15 बच्चे व जीप चालक और एक पेरेंट्स घायल हो गए।

Related Articles