सीकर में कचरा उठाने को लेकर विवाद:डॉ. बीएल रणवा पर मारपीट का आरोप; टिपर चालकों ने किया प्रदर्शन
सीकर में कचरा उठाने को लेकर विवाद:डॉ. बीएल रणवा पर मारपीट का आरोप; टिपर चालकों ने किया प्रदर्शन

सीकर : सीकर में सिल्वर जुबली रोड स्थित गेटवेल हॉस्पिटल के पास कचरा उठाने को लेकर ऑटो टिपर चालकों व हॉस्पिटल संचालक में विवाद हो गया। ऑटो टिपर चालक ने अस्पताल संचालक डॉ. बीएल रणवा पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में कई ऑटो टिपर चालक गाड़ियों के साथ मौके पर जमा हो गए और हंगामा किया।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद चालकों से समझाइश की। जानकारी के अनुसार, सुबह एक ऑटो टिपर चालक कचरा इकट्ठा करने के लिए गेटवेल हॉस्पिटल पहुंचा। चालक ने बताया कि अस्पताल की ओर से कचरा उठाने की रसीद नहीं दी गई, जिसके चलते उसने कचरा गाड़ी में डालने से इनकार कर दिया।
इस बात को लेकर डॉ. बीएल रणवा और चालक के बीच कहा-सुनी हो गई। जिसके बाद डॉ. बीएल रणवा ने उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद ऑटो टिपर चालकों ने डॉ. बीएल रणवा के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब देखिए, विवाद से जुड़ी PHOTOS….


