नीमकाथाना में न्यायिक कार्य बहिष्कार:जिला और संभाग बहाली की मांग, वकीलों ने दी चक्का जाम की चेतावनी
नीमकाथाना में न्यायिक कार्य बहिष्कार:जिला और संभाग बहाली की मांग, वकीलों ने दी चक्का जाम की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में अभिभाषक संघ ने जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया। संघ ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर विरोध जताया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में आयोजित धरने में एसएफआई ने भी समर्थन दिया।
यादव ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने राजनीतिक द्वेष के कारण नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को समाप्त किया। साथ ही नगर परिषद को तृतीय श्रेणी की नगरपालिका बना दिया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
अभिभाषक संघ पिछले 122 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहा है। यादव ने चेतावनी दी कि जब तक जिला, संभाग और नगर परिषद बहाल नहीं किए जाते, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बाजार बंद और चक्का जाम करने की योजना बताई।
एसएफआई के विक्रम यादव ने कहा कि कॉलेजों में नया सत्र चल रहा है। संगठन की बैठकें की जा रही हैं और जल्द ही बड़े आंदोलन की तैयारी है।