[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध:कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- बिना सहमति नहीं लगाएं मीटर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध:कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- बिना सहमति नहीं लगाएं मीटर

चूरू में बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध:कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- बिना सहमति नहीं लगाएं मीटर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आपणी योजना स्थित जिला कलेक्ट्रेट में स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपा। पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने कहा कि बिजली निगम पारंपरिक मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इन मीटरों से उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा बिल आ रहे हैं। बिजली की खपत में कोई खास बदलाव नहीं है। स्मार्ट मीटर में तकनीकी खामियां भी सामने आ रही हैं। कई जगह ये बार-बार बंद हो जाते हैं। नेटवर्क की समस्या से गलत रीडिंग दे रहे हैं।

पूर्व सभापति पायल सैनी ने बताया कि कई घरों में बिना अनुमति स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कुछ नागरिकों ने रेडिएशन की आशंका भी जताई है। कांग्रेस की मांग है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तुरंत रोकी जाए। पहले से लगे मीटरों की निष्पक्ष जांच हो। पारंपरिक मीटर विकल्प के रूप में जारी रहें।

प्रदर्शन में रियाजत खान, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर दांदू, जमील खान, मो. हुसैन निर्बाण, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य कमला गोदारा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो जन आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles