[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांखडा गांव में रात्रि में की हवाई फायरिंग देसी कट्टा जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थान

सांखडा गांव में रात्रि में की हवाई फायरिंग देसी कट्टा जब्त

सांखडा गांव में रात्रि में की हवाई फायरिंग देसी कट्टा जब्त

खेतड़ी : खेतड़ी थाने में सांखडा गांव में रात्रि में मंदिर से लौट रहे ग्रामीणों पर हवाई फायरिंग करने का मामला दर्ज हुआ। थानाधिकारी खेतड़ी कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि थाने में सांखडा निवासी बद्री प्रसाद गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि मंगलवार की रात्रि में लगभग दो बजे वह तथा उसके साथ धर्मेंद्र, सोहनलाल व रतन हीरामल मंदिर से घर आ रहे थे। रास्ते में समुद्र की दुकान के पास एक महाराष्ट्र नंबर की मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। जो हमारी ढाणी की नहीं थी। किसी बाहरी व्यक्ति की होने पर हमने आसपास तलाश किया। तभी एक लड़का बाजरे के खेत से हमारी तरफ आया। उसने हमें जान से मारने की नियत से हमारी तरफ फायर कर दिया। हमने जैसे-जैसे बीच बचाव कर उसको पकड़ा व उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम दीपपुरा निवासी अजय गुर्जर बताया। हमने उससे देसी कट्टा छीन लिया। उसको पकड़ते समय वह गिर गया। गिरने से उसके शरीर पर चोट लगी। ग्रामीणों ने छीना गया कट्टा भी पुलिस थाने में जमा करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कट्टे को जब्त कर जांच शुरू की।

Related Articles