मंढी वाले बाबा के मेले में उमड़ी श्रद्धा, श्रद्धालुओं ने लगाई धोक
मंढी वाले बाबा के मेले में उमड़ी श्रद्धा, श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

सिंघाना : कस्बे की छह सौ मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित मंढी वाले बाबा स्वरुपनाथ महाराज का मेला मंगलवार को भरा। मेले में आस-पास के गांवों व दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा स्वरूपनाथ मंदिर पर माथा टेककर मन्नतें मांगी। मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की। मेले में बाबा स्वरुपनाथ समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अलग से बेरिकेट बनवाए तथा व्यवस्था बनाने में लगे रहे। इससे पूर्व सोमवार रात को भजनों का आयोजन किया गया तथा साथ ही भण्डारे का आयोजन भी किया गया। भजनों में अनेक कलाकार एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जिससे श्रद्धालु झुमने पर मजबूर हो गए। मेले में समिति अध्यक्ष तुलसीराम सर्राफ, पूर्व चेयरमैन विजय पाण्डे, समाज सेवी कैलाश पाण्डे, सुनील फिटकरी, विनोद चौधरी, महेश चौधरी, विनोद जांगिड़ आदि व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। मेले का आस-पास गांवों व दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए तथा देरशाम तक श्रद्धालुओं ने मेले का आनन्द लिया। वहीं पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता ने साधु-संतों का समान किया। बाबा स्वरुपनाथ मेले के अवसर पर नवयुवक मण्डल सिंघाना द्वारा पहाड़ी के रास्ते पर स्थित छत्तरियों के पास श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया। भण्डारा दिन भर चला।